रायपुर। सूबे के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश के सवाल पर बड़ी बात कहीं है। उन्होंने कहा “आजकल इधर से उधर होना आम बात हो गई है।”
भैयाजी ये भी देखें : आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका सम्मेलन में जमकर थिरकी महिलाऐं…मितानिनों ने जताया आभार
मीडिया से चर्चा के दौरान जब सिंहदेव से आदिवासी नेता नंद कुमार साय के कांग्रेस की सदस्यता लेने का सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि “सभी जगह असंतुष्ट लोग है। कब, कौन, कहां जा रहा पता नहीं चलता, क्योंकि असंतुष्ट सभी जगह हैं।”
इसके बाद सिंहदेव ने को कहा है उससे कांग्रेस के अंदर ख़लबली मची हुई है। सिंहदेव ने आगे बढ़ते हुए कहा दिया “मगर भाजपा अनुशासित दिखती है। भाजपा छोड़कर आना बड़ी बात है, यह दुर्भाग्यजनक है।”
भैयाजी ये भी देखें : JEE में कांकेर के एक ही स्कूल से 8 बच्चे हुए…
सिंहदेव ने कहा कि “आज कल एक दल को छोड़कर दूसरे में जाना ये आम बात हो गई है लेकिन नंदकुमार साय जैसे अनुशासित और वरिष्ठ नेता का भाजपा छोड़ना काफी बड़ी बात है और इससे भाजपा ने एक वरिष्ठ सुलझे हुए नेता को खो दिया है। “