spot_img

तहसीलदारों का तबादला, कलेक्टर ने जारी की सूची

HomeCHHATTISGARHतहसीलदारों का तबादला, कलेक्टर ने जारी की सूची

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले (MARVAHI NEWS) में एक बार फिर कुछ महीने के भीतर ही चार तहसीलदारों के तबादले हुए हैं। जिसमें हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बनाई गई तहसील और उप तहसील में एक बार फिर प्रभारी अधिकारी कार्यरत रहेंगे। जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने तहसीलदारों का तबादला आदेश जारी करते हुए गौरेला तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल को मरवाही का तहसीलदार और नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर को गौरेला का प्रभारी तहसीलदार बनाया है।

भैयाजी यह भी देखे : आरोपी सिद्धार्थ ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर

वही मरवाही (MARVAHI NEWS) के नायब तहसीलदार गिरीश निंबालकर को गौरेला का नायब तहसीलदार बनाया गया है। जबकि मरवाही के प्रभारी तहसीलदार प्रशांत गुप्ता को मरवाही में नायब तहसीलदार की जवाबदारी दी गई है। वही नई बनाई गई तहसील सकोला और उप तहसील बस्ती में एक बार फिर किसी भी तहसीलदार की पोस्टिंग नहीं की गई है जबकि आदिवासी बाहुल्य उप तहसील बस्ती में करीब डेढ़ साल से कोई भी पूर्णकालिक तहसीलदार नहीं है और एक बार फिर बस्ती उप तहसील जहां गौरेला के प्रभारी तहसीलदार के ही प्रभार में रहेगी जोकि गौरेला से 50 किलोमीटर दूर स्थित है।