spot_img

सांसद ने किया IIT कैंपस का निरीक्षण, कहा- मई तक पूरा करें काम

HomeCHHATTISGARHसांसद ने किया IIT कैंपस का निरीक्षण, कहा- मई तक पूरा करें...

दुर्ग। आइआइटी भिलाई (IIT Bhilai) का लोकार्पण अब जुलाई महीने में प्रस्तावित है। इसके लिए आइआइटी कैंपस में निर्मित भवनों की फिनिशिंग,सड़क निर्माण सहित अन्य कार्यों को 30 मई तक पूरा करने कहा गया है। निर्माण कार्य मई महीने में पूरा होते ही जून में आइआइटी को यहां शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद जुलाई महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण कराया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखें : नक्सलियों ने जिओ टावर में की आगजनी, मलेवाही थाना से तीन किलोमीटर दूर दिया वारदात को अंजाम

कुटेलाभाठा में निर्माणाधीन आइआइटी भिलाई (IIT Bhilai) के कैंपस का बुधवार को दुर्ग सांसद विजय बघेल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंपस में बनाए गए इंजीनियरिंग ब्लाक सहित विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की वस्तु स्थिति के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आइआइटी के डायरेक्टर प्रो राजीव प्रकाश भी उनके साथ थे। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि सभी भवन तो बनकर तैयार हैं लेकिन फिनिशिंग का काम बाकी है। इसके अलावा कैंपस मे गार्डन का निर्माण भी किया जाना है। कैंपस के भीतर आवागमन के लिए बनाई जा रही सड़कों का काम भी पूरा नहीं हुआ है।

सांसद विजय बघेल ने आइआइटी (IIT Bhilai) के डायरेक्टर से कहा कि कार्यों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 30 मई तक काम पूरा हो पाना संभव नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने ठेकेदार को कामगारों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित करने को कहा। उल्लेखनीय है कि भवन निर्माण में देरी होने की वजह से लोकार्पण के समयावधि को बार-बार आगे बढ़ाई जा रही है। पहले मार्च-अप्रैल में लोकार्पण प्रस्तावित था अब यह बढ़कर जुलाई हो गया है।

पीएम मोदी ने किया था भूमिपूजन

आइआइटी भिलाई के नए कैंपस का निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में भूमिपूजन किया था। आइआइटी कैंपस के लिए दुर्ग ब्लाक के ग्राम कुटेला भाटा,खपरी,जेवरा सिरसा में कुल 181.93 हेक्टेयर जमीन का आवंटन किया गया है। निर्माण की जिम्मेदारी लार्सन एंड ट्रूबो कंपनी को दी गई है। आइआइटी भिलाई का कुल प्रोजेक्ट 1100 करोड़ रुपये का है। प्रथम चरण का काम वर्ष 2022 तक पूरा करना था। पहले चरण में 18 लेक्चर हाल,क्लास रूम, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट व साइंस डिपार्टमेंट के दो-दो भवन शामिल है।

सांसद दुर्ग विजय बघेल ने कहा कि आइआइटी भिलाई का लोकार्पण जुलाई महीने में प्रधानमंत्री के हाथों कराया जाना है। आइआइटी कैंपस का निरीक्षण कर जानकारी ली है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए मई महीने तक काम पूरा हो पाना संभव नजर नहीं आ रहा है। प्रबंधन से कहा गया है कि काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए ठेका कंपनी को निर्देशित किया जाए। आइआइटी भिलाई डायरेक्टर प्रो.राजीव प्रकाश ने बताया कि आइआइटी कैंपस में फिनिशिंग टच का 10 प्रतिशत काम बाकी है। ठेका कंपनी को काम 30 मई तक पूरा करने कहा गया है, ताकि जून में आइआइटी को यहां शिफ्ट किया जा सके।