spot_img

भेंट मुलाकात में सीएम का ऐलान, कुष्ट बस्ती का जीर्णोद्धार, आत्मानंद स्कूल और सड़कों का डामरीकरण होगा

HomeCHHATTISGARHभेंट मुलाकात में सीएम का ऐलान, कुष्ट बस्ती का जीर्णोद्धार, आत्मानंद स्कूल...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर उत्तर विधानसभा के प्रगति मैदान पंडरी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे।

भैयाजी ये भी देखे : Video : नोटिस का जवाब देने सिविल लाइन पहुंचे भाजपाई, चिपकाया…

यहाँ उन्होंने जनता से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर जनता से चर्चा की। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मांग पर सीएम बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।

भेंट मुलाकात में की गई घोषणा

  • त्रिमूर्तिनगर वीरांगना अवंति बाई वार्ड की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जायेगा।
  • गंगानगर कुष्ठ बस्ती का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।
  • क्षेत्र में आवश्यकता को देखते हुए डामरीकरण का कार्य करवाया जायेगा।
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 में
  • भावना नगर में यश मेन्स सैलून से चिल्फी हाईट्स तक
  • माँ दुर्गा ड्राईक्लीनर से सांई सिमरन सिटी तक
  • भावना नगर में राठौर कॉलोनी में
  • श्रीरामनगर फेस 1 की गली नंबर 01, 02, 03, 04, 05, 06 में डामरीकरण करवाया जायेगा।
  • वार्ड 33 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड में
  • कविता नगर में नेताजी होटल से उप मुख्य लेबर कमिश्नर ऑफिस और एस्थेटिक इंस्टिट्यूट तक
  • भारत माता चौक से पाणीग्रही के घर तक,
  • गीतांजली नगर में काशी अपार्टमेंट मार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों का डामरीकरण करवाया जायेगा।
  • लाल बहादुर शास्त्री वार्ड राजातालाब के अरमान नाले को कवर्ड करवाया जायेगा।
  • कालीमाता वार्ड में राजीव नगर नाले का निर्माण कार्य करवाया जायेगा।
  • 50 वर्ष पुराने जवाहर गांधी उद्यान का सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा।