spot_img

मार्केट में खपाई जा रही नकली मास्किटो वेपोराइजर, चार व्यापारी गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHमार्केट में खपाई जा रही नकली मास्किटो वेपोराइजर, चार व्यापारी गिरफ्तार

भिलाई। नकली मास्किटो वेपोराइजर (BHILAI NEWS) खपाने वाले चार व्यापारियों को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी गोदरेज कंपनी की गुड नाइट लिक्विड मास्किटो वेपोराइजर गोल्ड फ्लैश का नकली उत्पाद मार्केट में खपा रहे थे। कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर छावनी पुलिस ने चारों दुकानों में छापा मारा और मौके से 63 हजार 910 रुपये का मास्किटो वेपोराइजर जब्त किया है।

भैयाजी यह भी देखे : पालघर मॉब लिंचिंग मामला: CBI जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कापीराइट एक्ट की धाराओं (BHILAI NEWS)  के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि लिंक रोड पावर हाउस स्थित आरती ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे, अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान, जय स्टेटस केे संचालक अमर बजाज और बजरंग किराना स्टोर के संचालक महेश अग्रवाल को नकली मास्किटो वेपोराइजर बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है।

ये चारों आरोपी मार्केट के होल सेल विक्रेता हैं और ये लोग गोदरेज कंपनी की गुड नाइट लिक्विड मास्किटो वेपोराइजर गोल्ड फ्लैश का नकली उत्पाद खपा रहे थे। मेसर्स गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड फिरोजशाह नगर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे विखरोली ईस्ट के अधिकृत अधिकारी चेतन रेगे निवासी सात धनलक्ष्मी नगर निपानिया इंदौर मध्यप्रदेश की शिकायत पर छावनी पुलिस ने चारों दुकानों में दबिश दी।

आरोपियों के पास से गोदरेज कंपनी (BHILAI NEWS) की गुड नाइट लिक्विड मास्किटो वेपोराइजर गोल्ड फ्लैश का हूबहू नकली उत्पाद बरामद किया गया। आरती ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे की दुकान से 230 नग रिफिल पैक कीमती 17 हजार 710 रुपये, अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान की दुकान से 240 नग रिफिल पैक कीमती 18 हजार 480 रुपये, जय स्टेटस के संचालक अमर बजाज की दुकान से 280 नग रिफिल पैक कीमती 21 हजार 560 रुपये और बजरंग किराना स्टोर के संचालक महेश अग्रवाल की दुकान से 80 नग रिफिल पैक कीमती 7700 रुपये जब्त किया गया। पुलिस, आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आरोपी ये नकली माल कहां से लाकर खपा रहे थे।