spot_img

IPL 2023 का शेड्यूल ज़ारी, अहमदाबाद में पहला मैच…रायपुर को नहीं मिली मेज़बानी

HomeNATIONALIPL 2023 का शेड्यूल ज़ारी, अहमदाबाद में पहला मैच...रायपुर को नहीं मिली...

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेड्यूल ज़ारी कर दिया है। इस सीजन की शुरुआत 31 मार्च को पिछले चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाकेदार मैच के साथ होगी। 52 दिनों के टूर्नामेंट में कुल 70 लीग चरण के मैच खेले जाएंगे।

भैयाजी ये भी देखें : IND vs AUS Test : ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 263 रन, भारत 242 रन पीछे

2022 में पिछले सीजन में मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में आईपीएल का आयोजन करने के बाद, भारत की चर्चित टी20 लीग का 16वां सीजन होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां सभी टीमें लीग चरण में क्रमश: 7 होम गेम्स और 7 अवे गेम्स खेलेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के 16वें सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की, जो 12 स्थलों पर खेला जाएगा।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को बताया कि IPL 2023 सीजन का पहला डबल हेडर 1 अप्रैल को होगा, जिसमें पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहाली में और लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। टाटा आईपीएल 2023 में 18 डबल-हेडर होंगे, दिन का खेल 3:30 बजे से शुरू होगा और शाम का खेल 07:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा।

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु में होने वाले मैच से करेगी। रोहित शर्मा की टीम अपना पहला घरेलू मैच आठ अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी और बाकी के घरेलू मैच जयपुर में होंगे।

पंजाब किंग्स अपने पांच घरेलू मैच मोहाली में खेलेगी और फिर अपने आखिरी दो घरेलू मैच क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी। प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई, 2023 को खेला जाएगा।

IPL 2023 : रायपुर में नहीं होंगे मैच

इधर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आईपीएल 2023 सीजन के एक भी मैच नहीं खेले जाएंगे। रायपुर में आईपीएल के एक भी मैच नहीं होने की वजह से क्रिकेट प्रेमियों में काफी मायूसी है। गौरतलब है कि हाल ही में रायपुर के शशिद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच की मेजबानी मिली थी।

भैयाजी ये भी देखें : बोल्ड सीन अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है तो करने को तैयार…

इस दौरान तमाम खिलाडी और BCCI की तरफ से भी मैदान यहाँ की व्यवस्था की तारीफ़ की गई थी, बावजूद इसके आईपीएल के एक भी मैच की मेजबानी नहीं मिलना चौंकाने वाली बात है।