spot_img

जमीन थी गिरवी, कर्ज में परेशान हो किसान ने की आत्महत्या

HomeCHHATTISGARHजमीन थी गिरवी, कर्ज में परेशान हो किसान ने की आत्महत्या

कोरबा। कर्ज से परेशान एक किसान ने (KORBA NEWS) कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। आर्थिक तंगी की वजह से उसे अपने दो खेत को गिरवी रखना पडी थी। दिनोंदिन कर्ज का बढ़ता जा रहा था। बेटी की शादी की जिम्मेदारी थी, अंतत: उसने अपनी जान दे दी।

यह घटना श्यांग थाना क्षेत्र के ग्राम बासीन (KORBA NEWS)  की है। यहां निवासरत किसान सालिकराम 48 वर्ष ने घर में उसकी पत्नी के अलावा दो पुत्र व एक पुत्री है। पुत्री की शादी होने वाली है। शनिवार के दिन घर के स्वजन गांव में एक परिचित के घर में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से स्वजन जब वापस लौटे, तब सालिकराम को बदहवास हालत में दिखा। पास में ही कीटनाशक दवा की खाली शीशी पड़ी थी।

भैयाजी ये भी देखें : भिलाई-3 से दुर्ग तक बिछेगी 11.6 किमी चौथी लाइन

स्वजनों को यह समझते देर नहीं लगी कि सालिकराम (KORBA NEWS) ने जहर का सेवन कर लिया है। आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके पुत्र सीरीज राम ने पुलिस को बताया कि कर्ज के चक्कर में एक खेत 40000 हजार व दूसरा खेत 30000 रूपये में गिरवी रखा है उसके पिता ने गांव के ही निवासी एक व्यक्ति से कर्ज लिया था। लौटा नहीं पाने के कारण वे चिंतित रहने लगे और इस बीच उन्हें शराब की लत लग गई। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर रविवार को पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया।