रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा (KAWASI LAKHMA) ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। कवासी लखमा ने कहा कि आदिवासी हिंदू से अलग है। राजधानी में एक दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासियों और हिंदुओं की परंपरा अलग-अलग है।
भैयाजी ये भी देखें : एक ही रात तीन सड़क हादसे, उपसरपंच समेत चार लोगों की मौत
आदिवासी यदि शादी करता है तो गांव के पुजारी से शादी करवाता हैं, पंडितों से नहीं, आदिवासी ही देश के मूल निवासी हैं। इसलिए हम हिंदू से अलग है। हम हिंदुस्तान (KAWASI LAKHMA) के रहने वाले मूल आदिवासी हैं। आदिवासियों का खान-पान, वेषभूषा अलग है। लखमा ने कहा कि आदिवासियों का कोड, नियमावली अलग होना चाहिए। हम जंगल में रहते हैं। हम पूजा-पाठ करते हैं। हिंदुओं का तरीका अलग होता है। हिंदू, बौद्ध आदि धर्म से यह सब बाहर से आए हैं।