spot_img

Share Market : अच्छी शुरुवात के बाद 100 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ़्टी में भी गिरावट

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : अच्छी शुरुवात के बाद 100 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ़्टी...

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) की अच्छी तेजी के साथ खुला। जितनी अच्छी शुरुवात हुई उतनी ही जल्दी बाजार में गिरावट भी आई। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स बीते सत्र से 100 अंकों से ज्यादा टूटकर 39,500 के नीचे लुढ़क गया। वहीं निफ्टी में भी 40 अंक से ज्यादा की गिरावट देखी गई।

भैयाजी ये भी पढ़े : GST संग्रहण में बढ़ोतरी के मामलों में अव्वल दर्ज़े पर छत्तीसगढ़, 26 फ़ीसदी की बढ़त

निफ्टी आज सुबह ही 11,600 के नीचे तक आ पहुचा। सुबह सेंसेक्स बीते सत्र से 114.30 अंकों यानी 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,499.77 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 31.70 अंकों यानी 0.27 फीसदी की नरमी के साथ 11,610.70 पर बना हुआ था।

भैयाजी ये भी पढ़े : Share Market : टूटा घरेलू शेयर बाजार, 100 अंक फिसला सेंसेक्स

इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 266.31 अंकों की तेजी के साथ 39,880.38 पर खुला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 39,486.74 पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 54.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,697.35 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान फिसलकर 11,598.40 पर आ गया।