spot_img

युवा महोत्सव : कबड्डी में जीपीएम की महिलाओं ने रायपुर को पटका, बनी विजेता…

HomeCHHATTISGARHBILASPURयुवा महोत्सव : कबड्डी में जीपीएम की महिलाओं ने रायपुर को पटका,...

रायपुर। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव जिसका आयोजन रायपुर मे 28 से 30 जनवरी के मध्य हो रहा हैं, मे कबड्डी प्रतियोगिता 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की महिला दल ने फाइनल मैच में रायपुर की टीम को 27-6 के विशाल अंतर से हराकर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया है।

भैयाजी ये भी देखें : भाजपा का तंज़, भूपेश प्रायश्चित करें…कांग्रेस की वज़ह से कश्मीर कटा…

इसके पहले रायपुर के पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के जिमनेजीयम में चल रहे युवा महोत्सव प्रतियोगिता में हुए प्रथम मैच मैं दुर्ग संभाग को 40-32 के अंतर से पराजित किया और सेमीफाइनल में सरगुजा संभाग को 38 -27 के अंतर से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था।आज के फाइनल मैच में प्रारम्भ से ही जीपीएम जिले की टीम प्रतिद्वंदी टीम के ऊपर हावी रही,

भैयाजी ये भी देखें : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि : अधिकारी कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि, रखा…

हॉफ टाइम होने तक जिले की टीम 17-4 से रायपुर से आगे रही। फाइनल मैच में मुख्य रूप से कप्तान भुनेश्वरी सार्वा और सावित्री मसराम ने अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित किया । कोच चमेली नागेश ने जीत का श्रेय टीम गेम को दिया।