spot_img

बस्तरवासियों को मिली 133 करोड़ रुपए की लागत के 98 विकास कार्यों की सौगात

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तरवासियों को मिली 133 करोड़ रुपए की लागत के 98 विकास कार्यों...

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर प्रवास के दौरान आज गिरोला में आयोजित आमसभा से पहले बस्तरवासियों को लगभग 133 करोड़ रुपए की लागत के 98 विकास कार्यों की सौगात दी। इस कार्यक्रम में 68 करोड़ 42 लाख रुपए के 27 कार्यों का लोकार्पण और 65 करोड़ 18 लाख रुपए के 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

भैयाजी ये भी देखें : कांग्रेस के “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान का कल होगा आगाज़,…

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 25 जनवरी को गिरोला पहुंचे। सीएम बघेल बुधवार सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, मांझी, बाजा मोहरिया, आठ पहारिया और राजीव युवा मितान क्लब सदस्यों के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए गिरोला पहुंचे है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा भी मुख्यमंत्री के साथ थेे।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ग्राम गिरौला से प्रस्थान कर पी.जी. कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउण्ड धरमपुरा पहुंचे। यहाँ वे संभाग स्तरीय छात्रावासी छात्रों के सम्मेलन में शामिल हुए है। कार्यक्रम पश्चात दोपहर 3.50 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर मुख्यमंत्री शाम 4 बजे ग्राम लामनी पहुंचकर पक्षी विहार का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री कार द्वारा शाम 4.45 बजे ग्राम डोंगाघाट पहुंचकर गोबर से विद्युत उत्पादन करने वाले संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

भैयाजी ये भी देखें : गणतंत्र दिवस : ADG सिन्हा को प्रेसिडेंट मेडल, अभिषेक पल्ल्व को…

इसके पश्चात मुख्यमंत्री शाम 5.25 बजे सर्किट हाउस, जगदलपुर पहुंचेंगे और वहां शाम 6.15 बजे इंद्रावती विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 7.30 बजे कृषि कॉलेज ऑडिटोरियम, कुम्हारवंड में आईबीसी-24 के बेजोड़ बस्तर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 8.45 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा वहां रात्रि विश्राम करेंगे।