spot_img

भेंट मुलाकात : कोरबा के नोनबिर्रा में सीएम ने दी सौगात, बनेगा छात्रावास

HomeCHHATTISGARHBILASPURभेंट मुलाकात : कोरबा के नोनबिर्रा में सीएम ने दी सौगात, बनेगा...

कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात के लिए कोरबा जिले के नोनबिर्रा पहुंचें, जहाँ उनका जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों एवं आमजनों ने पुष्प गुच्छ, गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया।

भैयाजी ये भी देखें : सीएम भूपेश का भाजपा पर तंज़, अब क्या 14 विधायकों की…

साथी ग्रामीणों ने तेंदू फल और सूत धागा के माला पहनाकर मुख्यमंत्री बघेल का अभिनंदन किया। कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषणाएं की गई।

ये है सीएम भूपेश की घोषणाएं

  • पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार का उन्नयन।
  • ग्राम नोनबिर्रा में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास
  • ग्राम नोनबिर्रा में आदिमजाति सेवा सहकारी समिति (नया लैप्स) का निर्माण।
  • नोनबिर्रा के खलारी जलाशय का जीर्णोद्धार।
  • नोनबिर्रा के शिवसागर तालाब का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण।
  • शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा।
  • ग्राम बोइदा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण।
  • विधानसभा कटघोरा क्षेत्र में 25 देवगुड़ी (ठाकुर देव) का निर्माण।
  • चौरा रानी में अहाता निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण।