spot_img

UNSC में मक्की वैश्विक आतंकी घोषित

HomeINTERNATIONALUNSC में मक्की वैश्विक आतंकी घोषित

न्यूयॉर्क। चीन ने अपने करीबी दोस्त पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। दरअसल, मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर चीन हमेशा अड़ंगा लगाता आया था, लेकिन चीन ने अब इससे हाथ पीछे खींच लिया है। यूएन ने मक्की को आईएसआईएल (Da’esh) और अल कायदा प्रबंध समिति के तहत आतंकी घोषित किया है।

भैयाजी यह भी देखे: राजधानी में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, 2 डिग्री गिरेगा तापमान

पिछले साल भारत लाया था प्रस्ताव

बीते साल जून में भारत मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित (UNSC) करने के लिए यूएन में प्रस्ताव लाया था, लेकिन चीन ने इस पर अड़ंगा लगा दिया था। जिस वजह से मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित नहीं किया जा सका था। इसको लेकर भारत ने चीन को लताड़ भी लगाई थी। अमेरिका और भारत मक्की को पहले ही वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है।

मक्की पर लगेंगे कई तरह के प्रतिबंध

यूएन ने इस संबंध में एक बयान (UNSC) जारी किया है। बयान में कहा गया कि यूएन की समितियों ने 16 जनवरी 2023 को अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित किया। इसके बाद दुनियाभर में मक्की की संपत्ति को फ्रीज किया जा सकेगा। इसके अलावा मक्की की यात्रा पर भी प्रतिबंध लगेगा।