spot_img

कोयला ब्लॉकों की नीलामी के लिए 13 जनवरी तक जमा होंगी निविदाएं

HomeINTERNATIONALBUSINESSकोयला ब्लॉकों की नीलामी के लिए 13 जनवरी तक जमा होंगी निविदाएं

नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने 03 नवंबर, 2022 को 141 कोयला खदानों के लिए वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी की 6वीं ट्रेंच और 5वीं ट्रेंच के लिए दूसरा प्रयास शुरू किया। मौजूदा ट्रेंच के तहत कोयला खदानों को निवेशक समुदाय की विभिन्न मांगों को देखते हुए चुना गया है। उद्योग के फीडबैक के आधार पर कुछ कोयला खदानों का आकार बदला गया है, ताकि उनका आकर्षण बढ़ाया जा सके।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : प्रदेश के 25 जिलों के 37 गौठानों में…

समय-सीमा के अनुसार, निविदादाता 13 जनवरी, 2023 को दोपहर 12:00 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन और उसी दिन अपराहन 16:00 बजे तक भौतिक रूप से अपनी निविदा जमा कर सकते हैं। ये निविदाएं सोमवार, 16 जनवरी, 2023 को निविदादाताओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुबह 10:00 बजे खोली जाएंगी।