अंबिकापुर। सरगुजा रेंज में आईजी राम गोपाल गर्ग (AMBIKAPUR NEWS) ने जब से पदभार संभाला है, तब से लगातार पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों के साथ संबंध मधुर रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी जिले के थानों में कुछ ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनका रवैया आम नागरिकों के साथ अच्छा नहीं है। लोगों को धमकी देने, जानबूझ कर परेशान किया जाता है।
ऐसा ही एक मामला कोतवाली में सामने आया है। कोतवाली में पदस्थ एएसआई मनोज उपाध्याय ने साधारण से अपराध पर एक युवक को बेदम पिटाई कर दी। वर्दी के नशे में चूर एएसआई ने जूते की नोक से युवक की आंख पर भी मारा है। इससे युवक के आंख के नीचे काले निशान पड़ गया है। सोमवार की (AMBIKAPUR NEWS) शाम को धारा 151 में जमानत कराने के बाद परिजन ने युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक ने आरोप लगाया है कि एएसआई मनोज उपाध्याय ने पट्टे व हाथ-मुक्के से बेदम पिटाई की है। आहत परवेज आलम कोतवाली क्षेत्र के सोनपुर का रहने वाला है। वह सोनपुर में कार वॉशिंग सेंटर चलाता है। 31 दिसंबर की रात को सोनपुर में ही स्थित एक ढाबा में खाना खाने अपने दोस्त राजा व कर्मचारी पिन्टू के साथ गया था। वहां शराब के नशे में ढाबा संचालक राहुल पांडेय के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
ढाबा संचालक ने पिन्टू का मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद तीनों वापस (AMBIKAPUR NEWS) अपने-अपने घर चले गए। दूसरे दिन 1 जनवरी की रात परवेज व पिन्टू मोबाइल लेने ढाबा में गए थे पर संचालक वहां नहीं था। इस पर गुस्से में पिन्टू ने ढाबे में लगे बैनर को फाड़ दिया। इस पर संचालक राहुल पांडेय ने ढाबा का बैनर फाड़ने व तोड़फोड़ करने की शिकायत कोतवाली में की थी। फिर कोतवाली पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले आई। परवेज आलम ने आरोप लगाया कि अन्य दोनों युवकों के सामने थाने के अंदर मनोज उपाध्याय नामक एक पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट की गई। बाद में अलग कमरे में ले जाकर पट्टे और जूते से चेहरे पर मारा गया। यही नहीं थाने में सिर्फ परवेज आलम के खिलाफ 151 की कार्रवाई करते हुए अन्य युवकों को छोड़ दिया गया।