रायपुर। नए साल के जश्न के लिए राजधानी में पार्टियों की तैयारी पुरे जोर शोर से चल रही है। इन पार्टियों में महंगी और विदेशी शराब भी परोसी जानी थी, जिसकी एक खेप आबकारी ने पकड़ने में सफलता पाई है। आबकारी टीम ने हरियाणा और कलकत्ता की विदेशी शराब जब्त किया है।
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी कुमारी शैलजा, प्रभारी बनने के बाद पहला…
आबकारी टीम ने कार्रवाई करते हुए वोक्सवैगन वेंटो कार CG05 V-8811 कीमती 07 लाख , 01 स्कूटी CG 06 GG 2650 और सुपर स्प्लेंडर OD 17 H 0699 से तस्करी कर अवैध परिवहन कर रहे तस्करों को पकड़ा है और 81.75 लीटर विदेशी मदिरा जब्त किया है।
आबकारी टीम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जायसवाल ढाबा के पास मंदिर हसौद में नाका लगाकर वृत्त नया रायपुर में देवपुरी के रहने वाले आरोपी गणेश जैन की गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वोक्सवैगन वेंटो कार CG 05 V 8811 से 72 बोटल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। ये शराब हरियाणा में बेचने के लिए थी।
इसके साथ ही 54 लीटर व 06 मैग्नम बोतल जनिवाकर, ब्लेक लेबल व 04 मैग्नम बोतल गोल्ड लेबल विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस मामलें में आरोपी गणेश जैन को गिरफ्तार कर, उसके ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम 34(2) ,36 ,59(क)के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया।
दो अन्य मामलें में भी मिली शराब
वहीं एक अन्य मामलें में आरोपी लोकनाथ कोसले पिता ओमप्रकाश निवासी जमगावँ धमतरी को स्कूटी CG 06 GG 2650 में 08 बोतल ब्लेंडर प्राइड हरियाणा प्रान्त के विक्रय हेतु वैध व 02 मैग्नम बोतल मंकी सोल्जर विदेशी शराब बरामद किया गया है।
भैयाजी ये भी देखे : दौरे पर निकली कलेक्टर ऋचा, रीपा के कामकाज को देखा…दिए निर्देश
इसके साथ ही आरोपी हरिशंकर जायसवाल पिता ओम प्रकाश निवासी पुरगावँ जिला बलौदाबाजार को वाहन सुपर स्प्लेंडर OD 17 H 0699 में 09 बोतल ब्लेंडर प्राइड हरियाणा प्रान्त में विक्रय हेतु वैध व 03 मैग्नम बोतल जनिवाकर ब्लेक लेबल जप्त किया गया है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ भी धारा 34(2) 36 59(क) के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।