spot_img

सेना होगी और ताकतवर, 84 करोड़ रुपए से ज्यादा के 24 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

HomeNATIONALसेना होगी और ताकतवर, 84 करोड़ रुपए से ज्यादा के 24 प्रस्तावों...

दिल्ली। चीन से तनाव के बीच सरकार (SENA) ने बड़ा फैसला लिया है। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सेनाओं की जरुरत के आधार पर 84 हजार 328 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों के 24 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

परिषद् की बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई। इन प्रस्तावों में सेना के लिए 6, वायु सेना के लिए 6, नौसेना के लिए 10 और भारतीय तट रक्षक के लिए दो (SENA) प्रस्ताव शामिल हैं। इनमें भारतीय सेना के लिए माउंटेड गन सिस्टम, बख्तरबंद वाहन, रडार, और इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स की खरीद शामिल हैं। इसी तरह वायुसेना के लिए नई रेंज वाली मिसाइल प्रणाली, लंबी दूरी वाले बम, पारंपरिक बमों के लिए रेंज ऑग्मेंटेशन किट और उन्नत निगरानी प्रणाली को शामिल किया जाएगा।

भैयाजी यह भी देखे: घाटी में पारा शून्य से नीचे लुढ़का, जलाशयों के साथ नलों में जम गया पानी

घरेलू उद्योगों से होगी खरीद

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि प्रस्तावों (SENA)  के मुताबिक 82 हजार 127 करोड़ की खरीद घरेलू उद्योगों से की जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इससे सेना को तो आधुनिक हथियार मिलेेंगे ही साथ में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकेगा।