बीजिंग। चीन में कोरोना (corona) कहर बरपाने लगा है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 95% तक इजाफा हुआ है। अस्पतालों में शवों को रखने के लिए जगह कम पड़ गई है।
अमरीकी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने दावा किया है कि तीन माह में चीन की 60% आबादी संक्रमित हो जाएगी। उन्होंने चीन में लाखों लोगों की मौत की आशंका जताते हुए दावा किया कि दुनिया की 10% आबादी संक्रमित होगी। चीन में ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट बीएफ.7 कहर बरपा रहा है। वहीं कोरोना से भारत सुरक्षित है। विशेषज्ञों का कहना है कि तीन चरण के वैक्सीनेशन के बाद करोना की स्थिति नियंत्रण में है।
भैयाजी यह भी देखे: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगे 2.67 करोड़ रुपए
नई दिल्ली में समीक्षा बैठक आज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को कोरोना (corona) की स्थिति की समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना के सैंपस जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके।
आपूर्ति शृंखला हो सकती है प्रभावित
चीन में कोरोना (corona) का असर दुनिया में देखने को मिल सकता है। चीन में उत्पादन पर असर पड़ता है तो भारत के फार्मास्यूटिकल, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल जैसे उद्योग प्रभावित होंगे। भारत के निर्यात व निवेश में गिरावट आ सकती है। राहत की बात यह है कि भारतीय कंपनियां चीन आधारित आपूर्ति शृंखला में अधिक भागीदार नहीं है। इससे भारतीय कंपनियां अधिक प्रभावित नहीं होंगी।