मुंबई। सनी लियोनी फिलहाल Splitsvilla x4 की होस्ट हैं। इस शो में सनी एक कंटेस्टेंट सोहेल शेख के सफर के बारे में जान कर काफी प्रभावित हुई और उनके रोंगटे खड़े हो गए। कंटेस्टेंट सोहेल शेख के इंस्टाग्राम पर 10 लाख फॉलोअर्स हैं, वह अपना खुद का जिम चलाता है।
भैयाजी ये भी देखे : ये रिश्ते हैं प्यार के फेम कावेरी ने कहा इंडस्ट्री में ब्रेक पाना बहोत मुश्किल था…
25 वर्षीय मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने सनी लियोनी को बताया कि उसका जीवन कठिन था। प्रतियोगी ने बताया, मैं एक कैंटीन में वड़ा पाव बेचता था और वहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई।
सनी ने जवाब दिया, वड़ा पाव से Splitsvilla x4 तक का सफर आसान नहीं है और इससे मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस पर सोहेल ने बताया, मैं कभी असफल नहीं होता, या तो मैं जीतता हूं या सीखता हूं, यही मेरी मां ने मुझे सिखाया है।
इस पर एक कंटेस्टेंट ने बताया कि, कमाए हुए पैसों से अब उन्होंने खुद का जिम खोल लिया है। सनी और सभी ने उसकी जमकर सराहना की। इस शो को लेकर एक और खबर है।
अभिनेता और मॉडल शिवम शर्मा इस हफ्ते Splitsvilla x4 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे। शिवम यहाँ एक कंटेस्टेंट के रूप में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अर्जुन बिजलानी और सनी लियोनी द्वारा होस्ट किया जाने वाला डेटिंग-आधारित रियलिटी शो स्प्लिट्सविला एक्स4 एमटीवी पर प्रसारित होता है।