रायपुर। प्री वेडिंग शूट एक कपल के लिए जानलेवा साबित होते होते बच गया। शूट के दौरान दुल्हन की एक बंद पड़ी खदान में गिर पड़ी, जिसकी वज़ह से उसकी मौत होते होते रह गई है।
भैयाजी ये भी देखे : Video : ED की कार्यवाही पर बोले डॉ. रमन, अभी तो…
दुल्हन के खदान में भरे पानी में गिरते ही दूल्हे ने छलांग लगाई, वहीं समय रहते ही आस पास में मौजूद लोगों ने भी मदद की और दोनों की जान बचाई जा सकी है। इस हादसे के बाद से दूल्हा और दोनों परिवार सदमें में है।
जानकारी के मुताबिक केरल के कोल्लम जिले में शादी से पहले फोटोशूट के दौरान एक दुल्हन पानी की खाई में गिरकर बाल-बाल बच गई। घटना उस समय हुई जब खदान के किनारे खड़ी महिला फिसलकर तालाब में जा गिरी। सेकंड के भीतर,
होने वाला दूल्हा हरकत में आया और लगभग 50 फीट नीचे जलाशय में कूद गया। जैसे ही तमाशबीनों ने शोर मचाया, स्थानीय पुलिस और दमकल बल हरकत में आए और दंपति को बचाया। हादसे के बाद महिला के पैर में चोट लग गई और तीन महीने के लिए शुक्रवार की शादी को स्थगित किया गया है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : आरक्षण पर रोस्टर बनाने के लिए सरकार ने…
यह एक अजीब प्री-वेडिंग फोटोशूट दुर्घटना नहीं है क्योंकि ऐसी कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। पहले, इस तरह के फोटोशूट राज्य के बड़े शहरों तक सीमित होते थे, लेकिन अब फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानांतरित हो गया है क्योंकि इसमें शामिल स्टूडियो के लिए एक बड़ा व्यवसाय है।