spot_img

विधायक ने सरकारी अफसर का कॉलर पकड़ा, स्कूल प्रोग्राम में देर से बुलाए जाने से नाराज थे

HomeNATIONALविधायक ने सरकारी अफसर का कॉलर पकड़ा, स्कूल प्रोग्राम में देर से...

तेलंगाना। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायक कृष्ण मोहन रेड्डी ने मंगलवार को एक सरकारी अधिकारी का कॉलर पकड़ कर गाली-गलौज की। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना जोगुलम्बा गडवाल जिले के गडवाल की है। विधायक इसीलिए नाराज हो गए, क्योंकि उन्हें एक प्रोग्राम में देरी से बुलाया गया। दरअसल, गडवाल में एक स्कूल का उद्घाटन होना था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही जिला परिषद की अध्यक्ष ने एक स्कूल का उद्घाटन कर दिया।

भैयाजी यह भी देखे: आफताब ने कबूला जुर्म, आज रात हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट

क्या है पूरा मामला?

गडवाल में स्कूल का उद्घाटन करने पर जिला परिषद अध्यक्ष सरिता से विधायक नाराजगी (TRS) जाहिर कर रहे थे। तभी पीछे से सरकारी गुरुकुल स्कूलों के क्षेत्रीय को-आर्डिनेटर ने कुछ टिप्पणी कर दी। इस बात पर विधायक भड़क गए और उनका कॉलर पकड़कर उन्हें धक्का दे दिया।

BJP ने विधायक से की माफी की मांग

भड़के विधायक को वहां मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराया। मामले में SP रंजन रतन कुमार (TRS) ने कहा कि हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत मिलती है तब हम कार्रवाई करेंगे। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विधायक से माफी की मांग की है।