spot_img

अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, मुख्तार के ‘साले’ से सामना कराने की तैयारी में ED, सरजील की पेशी आज

HomeNATIONALअब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, मुख्तार के 'साले' से सामना कराने की...

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी (MUKHTAAR ANSARI) के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की कम्पनी और निजी बैंक खातों से हुए करोड़ों के लेनदेन की जांच में कई अहम तथ्य सामने आये हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम को अब्बास की कम्पनी से बड़े बिल्डरों के साथ ही कुछ सफेदपोश माफियाओं के जुड़ाव की जानकारी मिली है।

भैयाजी यह भी देखे: कार से कर रहे थे गो तस्करी, तीन लोग गिरफ्तार

दस्तावेजों की जांच में पूर्वांचल के एक सांसद के बैंक खाते से भी लाखों की लेनदेन की बात की जा रही है। इसके बाद ईडी की टीम इन बिन्दुओं की गहराई से पड़ताल में जुट गई है। संदिग्धों को समन भेजकर बयान के लिए प्रयागराज स्थित ईडी दफ्तर बुलाने की तैयारी चल रही है। जांच में सामने आ रहे बिन्दुओं के आधार पर ही मुख्‍तार (MUKHTAAR ANSARI)  के साले सरजील रजा उर्फ आतिफ को गाजीपुर जेल से रिहा होते ही ईडी ने हिरासत में ले लिया।

भैयाजी यह भी देखे: गुजरात चुनाव 2022: 1 मार्च के बाद अरविंद केजरीवाल भरेंगे आपका बिजली बिल

ईडी की प्रयागराज यूनिट ने सरजील को गाजीपुर में जेल गेट से ही हिरासत में लिया। सरजील को हिरासत में लेने के बाद ईडी की टीम उसे लेकर प्रयागराज रवाना हो गई। सरजील सोमवार रात जेल से रिहा हुआ था। जेल गेट पर ईडी की प्रयागराज यूनिट की टीम पहले से ही मौजूद थी। सरजील को मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग के मामले में हिरासत में लिया गया है। इसी मामले में अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया है।

सरजील पर शिकंजा कसते हुए ईडी आज उसे प्रयागराज कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद रिमाण्ड मिलने पर उसके लिए सवालों का पुलिन्दा तैयार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ईडी की टीम रिमाण्ड मिलने पर सरजील का सामना मुख्तार (MUKHTAAR ANSARI)  के विधायक बेटे अब्बास से करायी जाएगी, जिससे और राजफाश हो सके। इससे अब्बास की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सरजील की गिरफ्तारी के बाद मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में माफिया के परिवार से यह दूसरी गिरफ्तारी होगी. ईडी जल्द ही मुख्तार के परिवार से कुछ और गिरफ्तारियां भी करने की तैयारी में है।