रायपुर। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों (RAIPUR NEWS) को रायपुर से गोवा व जयपुर के लिए भी उड़ान मिल सकती है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी द्वारा इसके लिए अपने विंटर शेड्युल में इसे शामिल भी किया गया है और जल्द ही इन क्षेत्रों के लिए बुकिंग भी शुरू हो सकती है। इन दोनों ही क्षेत्रों के लिए काफी समय से उड़ान शुरू करने की मांग की जा रही थी। व्यापारिक संघों द्वारा भी जयपुर के लिए उड़ान शुरू करने की मांग कर रहे है।
बताया जा रहा है कि इन शहरों के साथ ही रायपुर से भुवनेश्वर के लिए भी जल्द ही उड़ान शुरू होगी। व्यापारिक संघों द्वारा रायपुर से व्हाया अंबिकापुर होते हुए वाराणसी उड़ान शुरू करने की भी मांग की जा रही है। व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि विमानन कंपनी द्वारा इन शहरों के लिए उड़ान को अपने विंटर शेड्यूल में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के लिए उड़ान शुरू होना काफी फायदेमंद रहेगा।
त्योहारी सीजन में विमानों हुई फुल
त्यौहारी सीजन में रायपुर से दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर जाने वाली फ्लाइट (RAIPUR NEWS) फुल जा रही है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से कुछ क्षेत्रों के हवाई किराए में भी बढ़ोतरी हो रही है। रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया 6500 से 7000 रुपयेतक पहुंच गया है। इसी प्रकार मुंबई किराए में भी बढ़ोतरी हुई है। इन दिनों हवाई यात्रियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते नौ महीनों में रायपुर से 10 लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही हुई है।
मुंबई फ्लाइट 30 से,कोचीन भी जुड़ेगा रायपुर
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 30 अक्टूबर से रायपुर (RAIPUR NEWS) से मुंबई उड़ान शुरू की जा रही है। यह फ्लाइट शाम 6.40 बजे रायपुर से उड़ेगी और मुंबई 8.45 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट 9.30 बजे मुंबई से कोचीन के लिए उड़ान भरेगी और 11.30 बजे कोचीन पहुंचेगी।