spot_img

नक्सलियों ने जन अदालत में दो युवकों की कर दी हत्या, पत्नियां लगाती रही गुहार…

HomeCHHATTISGARHBASTARनक्सलियों ने जन अदालत में दो युवकों की कर दी हत्या, पत्नियां...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। बीजापुर जिले में के ग्राम पेदाकोरमा में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर युवक राजू मोडियम (27 वर्ष) व दुला कोड़में (25 वर्ष) की गला घोंट कर हत्या कर दी है।

भैयाजी ये भी देखें : मेडिकल कॉलेज की सरप्राइज़ चेकिंग पर पहुंची कलेक्टर रानू साहू…ठेकेदार को…

इधर मृत युवकों के परिजनों ने अब तक इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। इन दोनों युवकों पर नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया और जन अदालत लगाने के बाद दोनों की हत्या की है। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। दोनों ग्रामीण युवक शादीशुदा हैं और इनके बच्चे भी है, जो पेदाकोरमा व बोडला पुसनार गांव में रहते हैं।

भैयाजी ये भी देखें : भाजपा नेताओं ने दी मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि, एक दिन का…

जब इन युवाओं को नक्सलियों ने पकड़कर जन अदालत में फैसला सुनाया, उस वक्त इनकी पत्नियां भी मौजूद रही। बताते हैं कि पत्नियों ने पतियों को छोड़ने के लिए गुहार भी लगाई, लेकिन नक्सलियों का दिल नहीं पसीजा और जन अदालत के फैसला को मानते हुए रस्सी से गला घोंट कर हत्या की गई।