spot_img

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: राष्ट्रपति ट्रंप एक योद्धा, पति की तारीफ में बोली मेलानिया

HomeINTERNATIONALअमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: राष्ट्रपति ट्रंप एक योद्धा, पति की तारीफ में बोली...

पेंसिल्वेनिया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (AMERICA RASTRAPATI ELECTION) के दौरान प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार चरम पर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी अब ट्रंप के प्रचार में उतर आई है। मेलानिया ने मंगलवार को सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि अमेरिका (AMERICA RASTRAPATI ELECTION) के लोगों का मनोबल कोरोना वायरस से अधिक शक्तिशाली है। मेलानिया ने कहा, कि डोनाल्ड एक योद्धा है। वह अपने देश से प्रेम करते हैं और आप लोगों के लिए प्रतिदिन संघर्ष करते हैं।

पेंसिल्वेनिया राज्य (AMERICA RASTRAPATI ELECTION)  में पहली बार सार्वजनिक तौर पर प्रचार अभियान में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें न केवल एक मरीज बल्कि, चिंतित मां और पत्नी के तौर पर भी कोविड-19 के प्रभावों का प्रत्यक्ष अनुभव हुआ है। मेलानिया ने कहा, मैं जानती हूं कि इस शांत दुश्मन ने बहुत से लोगों की जान ली है। मेलानिया ने कहा, इतिहास में पहली बार, इस देश के नागरिकों ने सोशल मीडिया के जरिये प्रतिदिन अपने राष्ट्रपति के साथ तत्काल और सीधा संवाद किया। वह अपनी बात जिस तरह से रखते हैं उससे मैं हमेशा सहमत नहीं होती लेकिन उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह उन लोगों से सीधा संवाद कर सकें जिनके लिए वह काम कर रहे हैं।