प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में एक युवक और युवती को ऑनलाइन लूडो (PRATAPGADH NEWS) का खेलते-खेलते एक दूसरे से प्यार हो गया। फिर युवती बिहार से प्रतापगढ़ पहुंची और युवक से शादी भी रचा ली।पूरा मामला प्रतापगढ़ का है। जहां नवरात्रि की अष्टमी पर सोमवार को मां बेल्हा देवी मंदिर में भारी भीड़ के बीच अकेले पहुंचे युवक-युवती को शादी करते देख लोग हंगामा करने लगे।
भैयाजी यह भी देखे: DG की हत्या: गला रेता हुआ था, बॉडी पर जलने के थे निशान
पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो पता चला कि वह ऑनलाइन लूडो खेलने (PRATAPGADH NEWS) के दौरान नगर कोतवाली के युवक को दिल दे बैठी। उससे शादी करने वह बिहार से आई है। यह सुन वहां मौजूद भीड़ ने पहले हंगामा किया लेकिन जब फोन पर युवती की मां ने शादी की इजाजत दी तो वही लोग बिन बुलाए बाराती बन गए। शहर के पास गोपालापुर में रहने वाला युवक ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर की युवती के संपर्क में आ गया। दोनों में बातचीत बढ़ी तो एक-दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला कर लिया। युवती अकेली मुजफ्फरपुर बिहार से प्रतापगढ़ आ गई। वह युवक के साथ सोमवार की दोपहर बेल्हा देवी पहुंच गई।
भैयाजी यह भी देखे: नक्सलियों ने की युवक की हत्या, पुलिस ने जंगल में सर्चिंग तेज की
मंदिर परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी (PRATAPGADH NEWS) भी पहुंच गए। पुलिस ने युवती से घरवालों का फोन नंबर मांगा। युवती के बताए नंबर पर पुलिस ने फोन किया तो उधर से उसकी मां ने बात की। जब पुलिस ने बताया कि उनकी बेटी यहां मंदिर में शादी कर रही है तो मां ने कोई ऐतराज नहीं जताया, बल्कि पुलिस से कहा कि उनकी बेटी बालिग है और युवक से प्यार करती है। महिला के इस जवाब ने पुलिस को भी चौंका दिया, क्योंकि अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद महिला ने बेटी की खुशी के लिए शादी की इजाजत दे दी। ऐसे में वहां मौजूद लोग भी शादी में बिन बुलाए बाराती बन गए।