जशपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के फरसाबहार ब्लॉक स्थित छिरोटोली प्राथमिक शाला (JASHPUR NEWS) ग्राम पंचायत कंदईबहार में है। इसमें 16 बच्चों का नाम स्कूल में दर्ज था । जिसे पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 2 शिक्षकों की नियुक्ति भी की गयी थी। जिसके बाद ये दोनों शिक्षक शराब के नशे में चूर होकर विद्यालय आते थे और शराब के नशे में धुत शराबी शिक्षकों से डरे बच्चो ने उस विद्यालय से अपना नाम कटवाकर वहा से अपना स्थानांतरण प्रमाणपत्र निकलवाकर दुसरे गाव के स्कूल में अपना दाखिला करवा लिया हैं।
भैयाजी ये भी देखें : गौ-रक्षा करने वाले बताएं बेजुबानों की मौत का जिम्मेदार कौन : धरमलाल
डरे सहमे बच्चो ने बताया की ये दोनों शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते थे, जिससे उन्हें डर लगता है। उन्होंने कहा कि नशे में धुत शिक्षक उन्हें पढ़ाते भी नहीं थे। इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता को इस बात की जानकरी दी तो उन्होंने यहां से अपने बच्चों का नाम कटवा दिया। जिसके कारन छिरोटोली प्राथमिक शाला (JASHPUR NEWS) में ताले लग गए है। इससे पहले इन शराबी शिक्षकों को हटाने की मांग को लेकर अभिभावकों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारीको ज्ञापन सौपा था, लेकिन अधिकारियों ने इस मामले पर धयान नहीं दिया था । जिससे नाराज होकर अभिभवको ने गांव में ही इस विषय पर मीटिंग की थी और इस स्कूल से अपने बच्चों को निकालने का सामूहिक निर्णय लिया था। वर्तमान में छिरोटोली प्राथमिक शाला पूरी तरह से सुनसान पड़ा हुआ है और यहां ताला लटक रहा है।
भैयाजी ये भी देखें : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, अब गिरफ्तार
बीईओ जशपुर सीआर भगत ने कहा कि पालकों (JASHPUR NEWS) की शिकायत पर छिरोटोली स्कूल से एक शिक्षक को हटाते हुए महिला शिक्षक को पदस्थ किया गया है। दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संचालक को पत्र लिखा गया है। छिरोटोली सरकारी स्कूल का मामला तब समय सामने आया, जब उच्च न्यायालय बिलासपुर के अधिवक्ता दिलमन मिंज अपने गृहग्राम आए। उन्होंने छिरोटोली स्कूल में लटके हुए ताले को देखकर जब स्थानीय लोगों से पूछताछ की, तो सारी बातों का पता चला।