spot_img

गहलोत से मुकाबले के लिए थरूर ने मंगवाए पर्चे

HomeNATIONALगहलोत से मुकाबले के लिए थरूर ने मंगवाए पर्चे

दिल्ली। लगभग ढाई दशक बाद कांग्रेस की कमान गांधी-नेहरू परिवार के बाहरी व्यक्ति के हाथ सौंपे जाने की तैयारियों के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। हालांकि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कोई भी पर्चा नहीं भरा गया, लेकिन तिरवनंतपुरम (केरल) से सांसद शशि थरूर (SHASHI THAROOR) ने अध्यक्ष पद के सशक्त उम्मीदवार माने जा रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने ताल ठोकने के लिए अपना प्रतिनिधि भेजकर नामजदगी पर्चों के पांच सेट मंगवा लिए। उनके 30 सितंबर को नामांकन भरने की संभावना है।

भैयाजी ये भी देखें : 1 अक्टूबर से शुरू होंगी 5-जी सेवाएं

थरूर के अलावा दो अन्य लोग उत्तरप्रदेश के संभल से विनोद साथी और दूसरे हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी लक्ष्मीकांत शर्मा भी शनिवार को नामांकन पत्र लेने कांग्रेस मुख्यालय स्थित निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे। ये दोनों पीसीसी सदस्य नहीं थे, इसलिए इन्हें नामांकन पत्र जारी (SHASHI THAROOR) नहीं किए गए। गहलोत ने चुनाव लड़ने का ऐलान तो किया है, लेकिन वे नामांकन कब भरेंगे, यह तय नहीं है। इनके अलावा जी-23 के नेता सांसद मनीष तिवारी के भी चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन उन्होंने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

राजस्थान में तेजी से बदलते राजनीतिक घटना₹म के बीच रविवार (SHASHI THAROOR) शाम 7 बजे मुख्ययमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं, जिसमें मुख्यमंत्री का नाम भी तय हो सकता है।