रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन दिवस के अवसर पर आज श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय गोबरा नवापारा में ओज़ोन संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय समस्या का प्रभावी परिचय वनस्पति विज्ञान विभाग कि सहायक प्राध्यापक पुष्पलता कँवर ने दिया।
भैयाजी ये भी देखें : पूर्व मंत्री मूणत का तंज़, राजधानी अब सुरक्षित नही, अपराधियों का…
उन्होंने ओज़ोन परत के क्षरण के कारकों और इससे उत्पन्न समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने मांट्रियल समझौते के बारे में भी बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एस. आर. वड्डे ने कहा कि ओजोन परत संरक्षण की आवश्यकता से सभी भलीभांति परिचित है, परन्तु छोटा छोटा प्रयास ही यदि सभी के द्वारा किया जाए तो पर्यावास संरक्षण प्रभावी रूप से किया जा सकता है।
भूगोल के सहायक प्राध्यापक पीयूष कान्त भारद्वाज ने वायुमंडल के स्वरुप और इसमें ओजोन परत कि स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एक वृत्तचित्र के प्रदर्शन के माध्यम से इसके रासायनिक क्षरण के कारणों और इसके संरक्षण के उपायों के बारे में बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के भूगोल विभाग एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं कविता पाठ में महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने सहभागिता की। एम.ए. भूगोल की छात्र कुमारी डिम्पल पाटकर एवं कुमारी पुष्पांजलि साहू ने विषय आधारित स्वरचित कविता प्रस्तुत की।
भैयाजी ये भी देखें : भारत जोड़ो यात्रा : बोले राहुल, युवाओं की ऊर्जा का हो…
कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक पीयूष कान्त भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, विद्यार्थी और स्टाफ उपस्थित थे। अंत में ओजोन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु सामाजिक जागरूकता प्रसारित करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।