रायपुर। भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन शुरू हो गया है। नगर निगम के सामने भाजपा की सभा चल रही है। इस सभा में तमाम नेताओं ने संबोधित कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
भैयाजी ये भी देखें : जीपीएम के “भालू लैंड” में अब हाथियों की भी धमक…ग्रामीण हो…
इस सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि “साथियों आपने भूपेश बघेल और उनकी पुलिस को डरा दिया है। मैंने कई राज्यों में भाग लिया, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब बहोत से राज्य लेकिन यहां जो युवाओं का समूह नजर आ रहा है उसने निश्चित तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पुलिस को डरा दिया है।”
Halla Bol! BJYM protest over unemployment and corruption in education under Chhattisgarh Congress Government https://t.co/7wSIGng0fh
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) August 24, 2022
गौरतलब है कि इस प्रदर्शन के लिए रायपुर में अलग-अलग जिलों और इलाकों से कार्यकर्ता जुटने लगे हैं। नगर निगम मुख्यालय के सामने बनाए गए मंच पर कमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने संभाली और वह कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नारेबाजी की।
भैयाजी ये भी देखें : बेरोजगारी पर मंत्री चौबे बोले-प्रदेश की दर 0.78 फ़ीसदी, फिर प्रदर्शन…
इधर दौरान रायपुर के नेता काले गुब्बारे हाथ लेकर सड़क पर चलते नजर आए। नेताओं ने नारा लगाया रोजगार तो देना होगा, देना होगा। कुछ देर बाद वहां सभा होगी और फिर मुख्यमंत्री निवास की ओर कार्यकर्ता कूच करेंगे।