spot_img

Ind Vs Zim : पांच विकेट से जीता भारत, 1997 से वनडे सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया

HomeSPORTSInd Vs Zim : पांच विकेट से जीता भारत, 1997 से वनडे...

मुंबई। भारत ने जिम्बाब्वे (Ind Vs Zim) को दूसरे वनडे मुकाबले में पांच विकेट से मात दे दी है। इसके साथ ही उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। टॉस हाकर पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 161 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 25.4 ओवर्स में ही पांच विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भैयाजी ये भी देखें : आमिर की लाल सिंह से आगे निकल गई “कार्तिकेय 2” प्रभास ने दी बधाई…

भारत और जिंबाब्वे (Ind Vs Zim) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। टॉस जीतने के बाद हुए भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 38.1 ओवर में सिर्फ 161 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था।

शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। इसके बाद संजू सैमसन के (43) रन के दम पर भारत को जीत मिली। वहीं, धवन और शुभमन गिल दोनों के बल्ले से 33-33 रन निकले। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट ल्यूक जॉन्गवे ने लिए। भारतीय टीम ने वनडे में लगातार चौथी सीरीज जीती है। इससे पहले उन्होंने 2 बार वेस्टइंडीज और एक बार इंग्लैंड को इसी साल हराया है।

Ind Vs Zim : 1997 से वनडे सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया

अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो वह ZIM के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीतेगी। आखिरी बार 1997 में जिम्बाब्वे ने भारत को वनडे सीरीज में हराया था।

भैयाजी ये भी देखें : पैर में फैक्चर के बाद बोली शिल्पा शेट्टी…मैं बिना रुके काम करूंगी

इसके बाद 1998, 2000, 2002, 2013, 2015 और 2016 में दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज भारत ने ही जीती हैं। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 192 रन जोड़े थे।