रायपुर। शासकीय डेंटल कॉलेज में बीडीएस फर्स्ट ईयर (RAIPUR NEWS) के 6 छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि इंटर्नशिप करने वाले 3 छात्रों ने बीडीएस प्रथम वर्ष के 6 छात्रों के साथ रैगिंग की है। मामले की जानकारी होते ही एंटी रैगिंग कमेटी कि जांच के बाद प्राचार्य (RAIPUR NEWS) ने इंटर्नशिप करने वाले 3 छात्रों को डेढ़ महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। इंटर्नशिप करने वाले छात्रों का नाम निखिल आनंद , अमित खरे और आयुष मालेवार है। निखिल और अमित कॉलेज के हॉस्टल में ही रहकर इंटर्नशिप कर रहे थे। वहीं आयुष इंटर्नशिप करने बाहर से आता था।
भैयाजी ये भी देखें : आधार से लिंक हो रही मतदाता सूची, दो जगह नाम तो करना होगा ये काम
कब छात्रों के साथ हुई रैगिंग
रैगिंग का ये पूरा मामला 6 अगस्त (RAIPUR NEWS) की रात का है। 6 अगस्त की रात करीबन 1:00 बजे हॉस्टल में रह रहे सीनियर्स ने जूनियर्स को कमरों से बाहर बुलाया। बीडीएस कोर्स कर रहे 6 छात्रों ने रैगिंग का विरोध किया , तो सीनियर्स ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और हॉस्टल के अंदर जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की। सीनियर्स ने जूनियर छात्रों को इतना मारा की जूनियर शिकायत करने के लिए भी तैयार नहीं थे।