दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (SONIYA GANDHI) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) बुधवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ करेगा। नेशनल हेराल्ड केस में ED ने अब तक उनसे 3 दिन पूछताछ की है।
पहली बार वे 21 जुलाई को ED दफ्तर पहुंचीं थीं और उनसे 3 घंटे पूछताछ हुई। इसके बाद 5 दिन का ब्रेक मिला। उन्हें (SONIYA GANDHI) 26 जुलाई को बुलाया गया और 6 घंटे तक सवाल हुए। अब तक सोनिया से 75 सवाल किए गए हैं। सू्त्रों के मुताबिक, मंगलवार को जब ED ने उनसे कंपनियों के लेन-देन के बारे में सवाल किया तो सोनिया ने जवाब दिया- कांग्रेस, एसोसिएट जर्नल और यंग इंडियन से जुड़े सभी लेनदेन पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा देखते थे।
भैयाजी यह भी देखे : एकीकृत बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षक निलंबित, कलेक्टर ने दिए आदेश
आज भी कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस ने आज भी पूछताछ के खिलाफ (SONIYA GANDHI) प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 50 सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। इन सभी को सोनिया से पूछताछ खत्म होने के बाद छोड़ा गया। हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल ने कहा था- देश को पुलिस स्टेट बना दिया है।