spot_img

ट्रैम्पोलिन पार्क PUNO में बड़ा हादसा, बच्चे का पैर हुआ फैक्चर…करना पड़ा ऑपरेशन

HomeCHHATTISGARHट्रैम्पोलिन पार्क PUNO में बड़ा हादसा, बच्चे का पैर हुआ फैक्चर...करना पड़ा...

रायपुर। राजधानी रायपुर के इंडोर एडवेंचर और ट्रैम्पोलिन पार्क PUNO में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बच्चे की जान बाल बाल बच गई है। दरअसल इंडोर एडवेंचर और ट्रैम्पोलिन पार्क PUNO में किड्स एरिना में खेलते हुए एक बच्चा अचानक दर्द से करहाने लगा। इस हादसे में उसके पैर की हड्डी में फैक्चर हुआ। फैक्चर इतना गंभीर था के बच्चे का ऑपरेशन करना पड़ा। फिलहाल उस बच्चे का इलाज़ रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : Breaking : रामगढ़ बनेगा उप-तहसील, लगेगा मोबाईल टॉवर, स्टेडियम की सौगात

इधर ट्रैम्पोलिन पार्क प्रबंधन का कहना है कि हमारे यहाँ सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ामात है। हर लेवल पर बच्चों और बड़ों के लिए करने वाले ट्रैम्पोलिन गेम्स में पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराई जाती है। इसके साथ ही हर यूनिट पर एक मॉनिटर भी प्रबंधन ने तैनात कर रखा है। फिलहाल इस मामलें में पुलिस या प्रशासन द्वारा अब तक कोई जाँच पड़ताल नहीं की गई है।