मुंगेली। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने आज जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम नवांगांव (चीनू) में आयुष्मान भारत के तहत संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने चिकित्सकों को मरीजों के लिए लिखे जाने वाले पर्ची में जेनेरिक दवा लिखने के निर्देश दिए।
भैयाजी ये भी देखे : “अग्निपथ” योजना पर सीएम भूपेश के सियासी “अग्निबाण”, पूछा-भटक गए तो…?
उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ओपीडी कक्ष, मेडिसिन कक्ष, प्रसव कक्ष, पेयजल, शौचालय आदि का अवलोकन किया और ग्रामीणों से चर्चा कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मरीजों का संवेदनशीलतापूर्वक उपचार करने के निर्देश दिए।
भैयाजी ये भी देखे : सीएम की सलाह : बच्चों को नशे से दूर रखने के…
इस दौरान उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रांगण के भूमि को समतलीकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।