spot_img

5 बच्चे बीन रहे थे आम, पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, चपेट में आकर हुए बेहोश

HomeCHHATTISGARH5 बच्चे बीन रहे थे आम, पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, चपेट...

बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर (BAIKUNTHPUR NEWS) में मंगलवार को हुई आंधी बारिश के दौरान आम बीनने गए पांच बच्चे आकाशीय बिजली के चपेट में आकर बेहोश हो गए। पांचों बच्चों को बेहाेशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि डॉक्टर बता रहे हैं कि बिजली ने बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाया है। बच्चे बेहोश हो गए थे जो अब होश में आ गए हैं फिलहाल स्वस्थ हैं।

भैयाजी यह भी देखे: रायपुर में पत्थर से सिर कुचल कर हत्या, चेहरा इतना बिगड़ा की शिनाख्त नहीं

घटना चरचा थाना क्षेत्र के छरछा बस्ती में दोपहर 2 बजे के आसपास की है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगे छरछा बस्ती में दोपहर 2 बजे आई आंधी बारिश के बीच पांच बच्चे ललित (14), रवि (12) पिता लालमन, अशोक (15) पिता राकेश, इंद्रलोक (13) पिता मनोहर सिंह, महेश (13) पिता जयलाल आम बीनने गए थे। आम बीनते समय आकाशीय बिजली गिरने (BAIKUNTHPUR NEWS)  से बच्चे बेहोश हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के बाद बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चमक की आवाज और बिजली गिरने से बच्चे डरकर बेहोश हो गए थे जिन्हें अब होश आ गया है। बच्चों के वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

आज भी बिजली गिरने की आशंका

मौसम वेधशाला सलका के वैज्ञानिक पीआर बोबड़े ने जिले में बुधवार से आंधी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना बताई है। ऐसे में बादल देखते हुए सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। आंधी बारिश में खेत या पेड़ के नीचे जाने से बचें। जिले में पांच दिन घने बादल छाए रहने के आसार हैं। मध्यम बारिश होगी।

जिले के हिस्सों में खंड बारिश जैसे हालात

जिलेभर में प्री-मानसून में लाेगों को अच्छी बारिश का इंतजार है। लेकिन अलग-अलग हिस्सों में खंड बारिश जैसे हालात नजर आ रहे हैं। दोपहर में बैकुंठपुर से लगे पंचायतों में आंधी के साथ बारिश हुई, जबकि शहरीय क्षेत्र में तेज धूप निकला हुआ था। इसी प्रकार चिरमिरी में भी धूप छाए रहा। मौसम विभाग 15 तक मानसून की संभावना जताई जा रही है।

प्री-मानसून पिछले साल के मुकाबले कमजोर

इस बार प्री-मानसून गतिविधियां पिछले साल (BAIKUNTHPUR NEWS)  के मुकाबले कमजोर नजर आ रही हैं। 15 जून को मानसून आने की घोषणा हो गई है। लेकिन इस बार तो मंगलवार तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग का मानना है कि केरल से आगे बढ़ने वाला मानसून सिस्टम इस बार मजबूत नहीं रहा। वहीं बंगाल की खाड़ी में बनने वाला सिस्टम भी कमजोर रहा है। बारिश नहीं होने से शाम होते ही लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे हैं, हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने तापमान गिरने की बात कही है।