spot_img

डॉ रमन का कांग्रेस सरकार पर तंज़, “रावणी प्रवृत्ति वाली है सरकार”

HomeCHHATTISGARHडॉ रमन का कांग्रेस सरकार पर तंज़, "रावणी प्रवृत्ति वाली है सरकार"

रायपुर। मध्यप्रदेश में बयानबाज़ी से मची सियासी खलबली के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी सरगर्मी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने वर्तमान सरकार पर करारा तंज़ कसा है। डॉ सिंह ने इस सरकार को रावणी प्रवृत्ति वाली सरकार कहा है।

आज भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा की। चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि “बघेल सरकार रावणी प्रवृत्ति वाली सरकार है, जो सत्ता के मद में आत्ममुग्ध है।”

आगे उन्होंने कहा कि “बघेल सरकार अहंकार से चूर शक्तियां हैं, जनता रूपी दुर्गा की शक्ति इसका मर्दन करती है, अभी वही वक्त चल रहा है।”

भैयाजी ये भी पढ़े : डॉ रमन के आग्रह पर विजय बघेल ने तोडा अनशन

अब कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने डॉ रमन सिंह और भाजपा पर तीखा पलटवार किया है। शुक्ला ने कहा कि “पूर्व सीएम सामान्य शिष्टाचार भूल गए हैं। सत्ता जाने के बाद वे मानसिक तौर पर विचलित हो गए हैं। इसलिए गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं और सीएम को रावण बता रहे हैं।”