वेबडेस्क। शाओमी एक नए Redmi K30 स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लांच कर सकती है। सोर्स बताते है कि यह एक रीब्रांडेड एमआई10टी फोन है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी नियामक एजेंसी टेना पर इस हैंडसेट को वहां लांच किया गया था। इस हैंडसेट में फोन की डिजाइनिंग और कई खूबियों को भी बताया गया था। मॉडल नंबर M2007J3SC सहित इस डिवाइस को 64MP के साथ लिस्टेड किया गया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : OnePlus 8T Triple Rear Camera के साथ, 65W Fast charging भारत में Launch
कम्पनी की तरफ से ये कहा जा रहा है कि आने वाले इस स्मार्टफोन में रैम 6 / 8 / 12 और स्टोरेज 128 / 256 / 512 वेरिएशंस में मिलेगा। इस मोबाइल फोन में 5,000 MAH की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। इसके आलावा सबसे अहम बात है वो है इसका डिस्प्ले। Redmi K30 स्मार्टफोन में 6.67 इंच के एलसीडी डिस्प्ले को फूल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ दिया जा रहा है। Redmi K30 स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलेगा।