spot_img

बड़ी ख़बर : पटवारी ने बना दिए थे फ़र्ज़ी दस्तावेज़… हुई शिक़ायत और अब निलंबित

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी ख़बर : पटवारी ने बना दिए थे फ़र्ज़ी दस्तावेज़... हुई शिक़ायत...

मुंगेली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात दौरे के दौरान पहले ही अफसरों और कर्मचारियों को दो टूक में हिदायत दे दी है के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम के दौरे से ठीक पहले एक पटवारी की शिकायत लेकर फरियादी मुंगेली के कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के पास पहुंचा। जिसके बाद कलेक्टर ने पटवारी के निलंबन का आदेश ज़ारी कर दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : ग्रीन एनर्जी से रौशन होंगे CRPF और NSG कैंपस, लगेंगे सोलर…

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने पटवारी हल्का नम्बर 38 के पटवारी भुवाबल सिंह नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि आवेदक फूलदास पिता भुकलू ग्राम पदमपुर के द्वारा पटवारी भुवाबल सिंह नेताम के विरूद्ध ग्राम पदमपुर में स्थित भूमि खसरा नम्बर 718/1 रकबा 0.5260 हेक्टेयर भूमि पर राजस्व दस्तावेज में कूटरचना करने की शिकायत प्राप्त हुआ था।

भैयाजी ये भी देखे : प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी बोली, कांग्रेस सरकार किस दिशा में जा रही…

इस संबंध में जांच कराए जाने पर राजस्व दस्तावेज में कूटरचना किया जाना पाया गया। उन्होंने बताया कि पटवारी भुवाबल सिंह नेताम की इस कृत्य को शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए आगामी आदेश पर्यन्त तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी नेताम का मुख्यालय कानूनगो शाखा तहसील मुंगेली निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।