दुर्ग। दुर्ग के एक युवक को हर महीने लाखों की कमाई करके जल्द अमीर बनने (DURG NEWS) का सपना भारी पड़ गया। वह एक ऑनलाइन कंपनी के झांसे में आ गया। उसने कंपनी से जुड़कर उसका एप डाउनलोड किया। पहली बार में उसे फायदे का लालच देकर कंपनी के लोगों ने अपने जाल में फंसाया फिर उससे धीरे धीरे करके 13 लाख रुपए अधिक की ठगी कर ली। युवक की शिकायत पर सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि पांच रास्ता सुपेला निवासी रवि कुमार साव (24) ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 2 फरवरी 2022 को उसके मोबाइल पर एक मैसेज (DURG NEWS) आया था। रवि ने जब उस नम्बर पर कॉल किया तो सामने वाले ने अपना नाम शिवांश बताया। उसने रवि को बताया वह लोग डेल्टा ट्रेडिंग चलाते हैं। इस कंपनी से जुड़कर कोई घऱ बैठे एक लाख रुपए महीना तक कमा सकता है। इसके लिए सिर्फ अपने मोबाइल पर डेल्टा ट्रेडिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड कर 50 हजार रुपए से अकाउंट खोलना होगा।
भैयाजी यह भी पढ़े: युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद में इन दो विधायकों में हो सकती है भिड़ंत
रवि ने हर महीने लाख रुपए कमाने के लालच में आकर 3 फरवरी को 50 हजार रुपए डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी के कन्वर्ट अकाउंट में डाल दिया। इसके बाद रवि ने उस ऐप्लीकेशन में काम करना शुरू कर दिया। इससे रवि को मात्र दो दिन के भीतर 3700 रुपए का लाभ हुआ। रवि ने तुरंत 5 फरवरी 2022 को 3700 रुपये निकाल लिए। वह काफी खुश था, लेकिन ऐसा करके ठग उसे अपने जाल में फंसा रहे थे। इसके बाद रवि के मोबाइल पर फिर से महावीर पटेल नाम के युवक ने फोन किया। उसने बताया कि वह महावीर कंपनी से है। अगर वह अपने डेल्टा ट्रेडिंग एप के जरिए कंपनी में इन्वेस्ट करेंगे तो उसे 5 से 7 प्रतिशत का लाभ प्रत्येक दिन मिलेगा।
इस तरह रवि ने गंवाई 13 लाख से अधिक रकम
3700 रुपए का लाभ पाकर रवि कंपनी के जाल में फंस गया था। उसने अपने पिता से पैसों (DURG NEWS) की मांग की और 7 प्रतिशत का लाभ लेने के लिए बीती 8 फरवरी को 5.60 लाख रुपए डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी को आरटीजीएस कर दिया। इसके बाद महावीर पटेल ने फिर से पीड़ित को फिर से फोन किया। उसने कहा कि वह अपने पैसे अब निकाल सकता है, लेकिन इसके लिए उसे कंपनी के अकाउंट में फिर से 4.70 लख डालने होंगे। उसे कहा यदि वह ऐसा नहीं करेगा तो उसके जमा किए गए 5.60 लाख रुपए डूब जाएंगे। रवि डर गया और तुरंत मकान पर लोन लेकर 11 फरवरी को डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी को रुपए आरटीजीएस कर दिए।
यूक्रेन-रूस की लड़ाई में डूब गया इंवेस्टमेंट
रवि ने बताया कि अब तक उसने कंपनी के खाते में 13.80 लाख रुपए डाले हैं। जब उसने पैसों की मांग की तो कंपनी से महावीर पटेल ने फोन किया और कहा कि उसके खाते डूबत में चले गए हैं। यूक्रेन रूप के युद्ध में कंपनी को घाटा हुआ है। इसके बाद 26 फरवरी को गौतम वाधवानी नाम के व्यक्ति फोन आया। उसने रवि को बताया कि उसका खाता माइनस में चला गया। उसे उसके रुपए तभी मिलेंगे जब वह कंपनी के अकाउंट में फिर से 3 लाख रुपए डालेगा। तीन लाख देने के बाद भी जब रवि को रुपए नहीं मिलते तो उसने सुपेला थाना जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।