spot_img

पुरुषोत्तम मास के अवसर पर सवालाख बत्तियों से बाबा भोलेनाथ की महाआरती

HomeDHARMAपुरुषोत्तम मास के अवसर पर सवालाख बत्तियों से बाबा भोलेनाथ की महाआरती

रायपुर /पुरुषोत्तम मास के शुभ अवसर पर सवा लाख बत्तियों से बाबा भोलेनाथ की पूजा(pooja)एवं महा आरती
आज दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में स्वामी राजेश्वरानंद  के सानिध्यता एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल  पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे, बजरंगी,पीठ परिषद के आचार्य राम कृष्ण त्रिपाठी के साथ प्रमुख यजमान  अजय अग्रवाल नीतू अग्रवाल  ने बाबा भोलेनाथ की सवा लाख बत्तियों से पूजा(pooja) महाआरती करके इस कोरोना महामारी के विनाश हेतु प्रार्थना की गई.

भैयाजी ये भी पढे-  नवरात्र 2020 : घट स्थापना का ये है शुभमुहूर्त, इस वाहन…

पूरे भारत देश में यह बीमारी का विनाश हो साथ ही अमावस्या के महापर्व पर गरीबों को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया अधिक मास होने के कारण दान ,पूजा(pooja) आदि की गई प्रसाद का आयोजन  इंदर चंद जैन ,ओम प्रकाश राठोर, कुसुम राठौर जी राजीव धुरंधर,शुभम चम्पा ,दीपक सोहित लक्ष्मी सतीश शर्मा अनूप मसन्द ने किया