spot_img

ED ने पीएफआई के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

HomeNATIONALED ने पीएफआई के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन की एक जांच के सिलसिले में केरल स्थित संगठन पीएफआई के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भैयाजी ये भी देखे: आरा में RJD नेता पर चली गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अधिकारियों ने बताया कि एम के अशरफ को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मंगलवार को यहां गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि उसे बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 19 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

ED ने दिसंबर में छापा मारने के बाद एक बयान में कहा था कि जब्त दस्तावेज ‘ केरल में विभिन्न परियोजनाओं के माफर्त पीएफआई द्वारा धनशोधन गतिविधियों करने का इशारा करते हैं।’’