रायपुर। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने प्रदेश के विभिन्न रेल मार्ग पर संचालित 10 पैसेंजर गाड़ियों को अगले एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ में चलने वाली 8 गाडियां शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने इस फैसले को जन विरोधी बताया है। उन्होंने रेल मंत्रालय से मामले का संज्ञान लेकर रद्द गाड़ियों को बहाल करने की मांग की है।
भैयाजी यह भी देखे: आठवीं की छात्रा पर ब्लेड से हमला, नाबालिग की तलाश जारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से मंगलवार को एक पोस्ट की। उन्होंने लिखा, हद है। रेलवे स्टेशन बेचने के बाद अब मुनाफा कमाने के लिए जनता की तकलीफ को नजर अंदाज करते हुए 10 पैसेंजर ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया है। इस जन विरोधी निर्णय का रेल मंत्रालय तुरंत संज्ञान लें और ट्रेनें बहाल करें।
इन गाड़ियों को बंद किया गया
- 08738 – बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
- 08737 – रायगढ़ – बिलासपुर मेमू
- 08740 – बिलासपुर – शहडोल मेमू
- 08739 – शहडोल – बिलासपुर मेमू
- 08755 – रामटेक से नागपुर मेमू
- 08756 – नागपुर से रामटेक मेमू
- 08705 – रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू
- 08706 – डोंगरगढ़़ से बिलासपुर मेमू
- 08709 – रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू
- 08710 – डोंगरगढ़ से रायपुर मेमू
हद है.
रेलवे स्टेशन बेचने के बाद अब मुनाफा कमाने के लिए जनता की तकलीफ को नजरअंदाज करते हुए 10 पैसेंजर ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया है.
इस जनविरोधी निर्णय का @RailMinIndia तुरंत संज्ञान लें और ट्रेनें बहाल करें. pic.twitter.com/W4ImVLbf29
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 5, 2022