IPL2020 के 31 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 विकेट से हराया
#IPL2020 के 31 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 विकेट से हराया।
(फोटो सौजन्य: आईपीएल ट्विटर) pic.twitter.com/MlnBM5krM5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2020
बता दे कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाए थे जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था। बता दे कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।
भैयाजी ये भी देखे –IPL 2020 : आज का मुकाबला Kxip और Rcb, जानिए अब तक का स्कोर बोर्ड
यूएई के Sharjah Cricket Stadium में आज आईपीएल का 31वा मैच खेला गया। ज्ञात हो कि आईपीएल (Indian premier league) के सबसे ज्यादा हिटमैन वाली टीम Rcb आज लगातार हारने वाली टीम Kxip के साथ हार गई है।
When he is on the mic, expect nothing less than entertainment and laughs 😅😅#Dream11IPL | @henrygayle pic.twitter.com/I62YPN1pES
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020