रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित चिंतागुफा कैंप (CHINTAGUFA CAMP) में सुबह सीआरपीएफ 150वी के 28 जवानों को उल्टी की शिकायत हुई जिसमें बाद आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। सभी जवान खतरे से बाहर है। कमाण्डेन्ट ने जांच के आदेश दिए।
भैयाजी यह भी देखे: हरियाणा के पूर्व सीएम समेत शीर्ष कांग्रेस नेताओं से राहुल गांधी करेंगे मुलाकात
जगरगुंडा मार्ग पर स्थित चिंतागुफा कैम्प जहां सीआरपीएफ 150वीं की सी कंपनी तैनात है। आज सुबह अचानक सीआरपीएफ 150 वी के 28 जवानों को उल्टी की शिकायत होनी शुरू हुई। जिसके बाद तत्काल जवानों का प्राथमिक उपचार किया गया। सभी जवान खतरे से बाहर है वही 12 जवानों को फील्ड हॉस्पिटल (CHINTAGUFA CAMP) में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। वही कमाण्डेन्ट राजेश यादव ने जांच के आदेश दिए है। जवानों को किस कारण बीमार हुए है अभी तक विस्तृत जानकारी नही आई है। जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि जवान क्यो बीमार हुए।
गर्मी भी बड़ी वजह
चिंतागुफा (CHINTAGUFA CAMP) जो कि जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर है। वर्तमान में महुआ में चक्कर मे जंगलों में आगजनी की जा रही है जिसके कारण गर्मी और बढ़ गई है। बताया जा रहा है की ऐसी गर्मी में जवान गश्त पर भी जाते है तो गर्मी के कारण भी उल्टी की शिकायत हो सकती है।