रायगढ़। छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ (DHARANJAYGADH NEWS) के मध्य कैटनरी तांबातार एवं कांटेक्टर तांबा तार चोरी करने में सक्रिय गिरोह के सात आरोपितो को पुलिस को महती सफलता मिली है।
दरअसल 12 मार्च को प्रार्थी हेमंत कुमार रावत पिता अनिरूद्ध रावत ग्राम जोल्हा, थाना पानीकोयली, जिला जाजपुर ओडिशा के निवासी हैं। हेमंत ने घरघोडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि टेण्डा नवापारा के मध्य एवं घरघोडा से कारीछापर रेलवे स्टेशन के मध्य एवं घरघोडा से धरमजयगढ (DHARANJAYGADH NEWS) के मध्य कैटनरी तांबातार एवं कांटेक्टर तांबा तार अनुमानित की मत 1,50,000 एवं 50,000 चोरी कर ली गई है । प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर थाना घरघोडा मे धारा 379 भादवि अज्ञात आरोपितों की खोजबीन चल रही थी।
भैयाजी यह भी देखे: पंडो जनजाति की महिला को डेढ़ लाख में बेचा, पति-पत्नी गिरफ्तार
घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गत दिनों से नव निर्माणाधीन रेलवे लाइन में तांबा तार की चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की पतासाजी के लिये शीघ्र प्रभावी कार्रवाई कराने निर्देशित किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर संदेही घुरसाय उर्फ विक्रम राठिया को घटना दिवस में घटनास्थल(DHARANJAYGADH NEWS) में घुमते देखना मुखबिर द्वारा बताया गया है। मुखबीर सूचना पर संदेही घुरसाय राठिया एवं उसके साथी युवराज राठिया, मकरद्धज मैत्री, कृष्ण कुमार शर्मा, राजू राठिया, दिनेश राठिया, गोविंद राठिया को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध का घटित करना स्वीकार किया। आरोपितो से 02 नग मोटर सायकल एवं कैटलीह तांबातार एवं कांटेक्टर तांबातार कुल अपहृत संपत्ति 1,55,000 एवं 59,900 2,14,900 को बरामद किया गया ।