spot_img

बड़ी ख़बर : महादेव घाट में महाशिवरात्रि पर हादसा, खारुन नदी में डूबने से युवती की मौत

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : महादेव घाट में महाशिवरात्रि पर हादसा, खारुन नदी में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वरनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हुए है। इस बीच यहाँ एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आी है। महादेव घाट के खारुन नदी में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई है।

भैयाजी ये भी देखें : आत्मरक्षा के गुर सिखाने जिले में “हिम्मत अभियान” का आगाज़, मिलेगी…

डीडी नगर पुलिस से मिली शुरूआती जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव घाट में ये युवती दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान युवती खारुन नदी में नहाने के लिए उतरी थी।

भैयाजी ये भी देखें : देशभर में मनाया जा रहा शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि, राज्यपाल…

नदी की तेज धार और भंवर में फसने की वज़ह से युवती गहराई में पहुंच गई, जिसकी वज़ह से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने बताया हालाँकि अब तक युवती की शिनाख़्त नहीं हो पाई है। इधर डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद नाबालिग की लाश को नदी से बरामद कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।