spot_img

BHAIYAJI SPECIAL: यात्रीगण कृप्या ध्यान दे, त्योहारी सीजन में पटरी में दौड़ेगी दस और ट्रेन …

HomeCHHATTISGARHBHAIYAJI SPECIAL: यात्रीगण कृप्या ध्यान दे, त्योहारी सीजन में पटरी में दौड़ेगी...

रायपुर। त्योहारी सीजन (Festival Spesial) में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बंद की गई 10 और स्पेशल ट्रेनों को फेस्टिवल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। इनमे से ज्यादातर ट्रेनें (Festival Spesial)साप्ताहिक, त्रि साप्ताहिक और सप्ताह में दो दिन चलेंगी। ये ट्रेनें पटरी पर कब दौड़ेगी इस बात का खुलासा रेलवे के अधिकारियो (Festival Spesial) ने नवरात्री के बाद करने को खा है। इन ट्रेनों के चलने से मुंबई, सूरत, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, संतरागाछी जम्मू, अमृतसर, दिल्ली, कोलकाता, और पुरी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

ये ट्रेन चलेगी

  • 08237 /08238 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस त्रि-साप्ताहिक
  • 02823/028234 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस त्रि साप्ताहिक
  • 08215/08216 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस त्रि साप्ताहिक
  • 02866/02864 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी साप्ताहिक
  • 02827/02828 पुरी-सूरत पुरी साप्ताहिक
  • 02807/02808 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम सप्ताह में पांच दिन
  • 02803/02804 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम सप्ताह में दो दिन
  • 07005/07006 हैदराबाद रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक
  • संतरागाछी पुणे-संतरागाछी साप्ताहिक
  • हावड़ा-एलटीटी-हावड़ा साप्ताहिक ट्रेनें