spot_img

ओपन स्कूल की 10वीं -12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी

HomeCHHATTISGARHओपन स्कूल की 10वीं -12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (OPEN SCHOOL) की ओर से सत्र 2021- 22 के लिए वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है । 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होकर 2 मई तक चलेगी। वही दसवीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी।

भैयाजी यह भी देखे: छत्तीसगढ़ में लगा 3.67 करोड़ कोरोना टीका, 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा 

अध्ययन केंद्र में जमा करना होगा असाइनमेंट

राज्य ओपन स्कूल की ओर से इस बार दसवीं और बारहवीं दोनों ही बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले साल की तरह असाइनमेंट जारी किए गए थे, जिन्हें परीक्षा अध्ययन केंद्रों में जमा करना अनिवार्य है। टाइम टेबल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केंद्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केंद्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर ही परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी अपलोड कर दिया गया है।

ओपन स्कूल में इतने आए आवेदन

ओपन स्कूल (OPEN SCHOOL)  में 10वीं-12वीं में इस बार एक लाख चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पिछले साल इनकी संख्या एक लाख 32 हजार थी। इस बार 28 हजार परीक्षार्थी घट गए हैं।