रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस (RAIPUR NEWS) ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर बकील सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित रकम दो गुना करने का झांसा देकर लोगों से ठगी की वारदात की थी। थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत मुकुट नगर स्थित में अक्षत रेसीडेंसी में खोले थे सन साइन इंफ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी का कार्यालय था।
भैयाजी ये भी देखे : Love, Sex और Dhokha, भाभी की बहन से लड़ाया इश्क़, और…
आरोपित बकील सिंह वर्तमान में थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदा बाजार में दर्ज ठगी के मामले में बलौदा बाजार उप जेल में बंद था जहां से प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लाया गया है। प्रार्थी दिनेश पानिकर एवं नारायण प्रसाद साहू सहित अन्य पीड़ितों द्वारा वर्ष-2019 में थाना आजाद चौक (RAIPUR NEWS) में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना आजाद चैक क्षेत्रांतर्गत मुकुट नगर स्थित अक्षत रेसीडेंसी में सन साईन इन्फ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड़ नामक चिटफंड कंपनी का कार्यालय था। जिसके डायरेक्टर बकील सिंह सहित अन्य डायरेक्टरों द्वारा पीड़ितों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर करोड़ों रुपये निवेश कराकर आरोपियान पीड़ितों को रकम वापस न कर चिटफंड कंपनी को बंद कर फरार हो गए।